इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल की महिलाओं ने बसंतोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जहां विद्या की देवी मां सरस्वती का श्रृंगार करके उनकी पूजा अर्चना के पश्चात भजन कीर्तन प्रस्तुत किया। सभी का स्वागत करते हुए प्रीति गुप्ता ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं। इनकी कृपा दृष्टि के बिना हमारा जीवन सार्थक नहीं है। इसी क्रम में रेनू बैंकर ने कहा कि आज के ही दिन होलिका की स्थापना की जाती है। आज से शीत ऋतु विदा होता है और बसंत ऋतु दस्तक देता है। कार्यक्रम संयोजक शिल्पी साहू ने कहा कि इन्हीं से ही हम सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। विभा गुप्ता ने कहा कि आज से ही हम सब होली की तैयारी शुरू कर देते हैं। एकता गुप्ता व निहारिका बरनवाल ने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की कृपा हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन रीता कश्यप ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुईं। इस अवसर पर प्रियंका गुप्ता, प्रगति कशौधन, अंशू श्रीवास्तव, सपना गुप्ता, प्रियंका जायसवाल, कविता साहू, श्रद्धा जायसवाल, सविता मिश्रा, रूपा अग्रहरि, एकता साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संयोजक नवीन साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।