Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:वाहन तोड़ने का लगा पुलिस पर आरोप,थाने पहुंचे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज,जौनपुर। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के विधानसभा अध्यक्ष कैस कुरैशी ने आरोप लगाया कि उनके बड़ागांव स्थित आवास पर शनिवार की रात पुलिस ने पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। बाहर खड़े वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में रविवार की सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत खान ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर मामले की जानकारी लेते हुए नाराजगी जताई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत खान, जिला अध्यक्ष ईमरान अहमद बंटी, ने बताया कि उनके विधानसभा अध्यक्ष मो. कैस कुरैशी को प्रताडि़त किया जा रहा है। सत्ता पक्ष के इशारे पर उसे फर्जी मुक़दमे में भी फंसाया गया। उन्होंने कहा कि सत्ता के इशारे पर पुलिस अल्पसंख्यकों को लगातार प्रताडि़त कर रही है। शनिवार की रात विधानसभा अध्यक्ष के घर पर बिना किसी नोटिस या अदालती वारंट के पहुंचना कहां का न्याय है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं लाती है तो इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। मामले में कोतवाली प्रभारी तारके·ार राय ने वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए बताया कि पुलिस क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की जांच में गई थी। एमआईएम नेता के पिता मो.उमर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जांच पड़ताल के लिए उसके घर भी टीम गई थी। गांव के संभ्रांत लोगों से भी मिलकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और अराजक तत्वों पर नजर रखने और पुलिस को इसकी जानकारी देने की अपील की गई।