Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:नि:शुल्क बस सेवा पूजन पाठ कर आईएएस अभिषेक ने किया रवाना |

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>जय श्री राम के साथ अयोध्या धाम बस रवाना।

जौनपुर। शीतला चौकियां से सोमवार सुबह 11 बजे आईएएस अभिषेक सिंह ने अयोध्या दर्शन पूजन के लिए बस रवाना किया। बस रवानगी के पूर्व भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने पूजन पाठ कराया पूजा अर्चना के बाद अभिषेक सिंह ने नारियल फोड़कर बस में सवार श्री राम भक्तों को श्री राम लिखे अंग वस्त्र पहनाकर  बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ  चौकियां धाम से बस को रवाना किया। जय श्री राम के उद्घोष से यात्रा आरम्भ किया गया। आईएएस अभिषेक सिंह ने जनपद वासियों को अवगत कराते हुए कहा कि यात्रा करने से  पूर्व जिन भक्तों को अयोध्या धाम में  प्रभु श्री राम के मंदिर का दर्शन पूजन करना है व्हाट्सएप नंबर 7800011101 पर जय श्री राम लिखकर भेजे। एक लिंक आएगा। उसे खोले फार्म मिलेगा उसे भरकर भेजे आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।इसी क्रम में आज सोमवार सुबह 11 बजे चौकियां धाम से ट्रायल के तौर पर एक बस रवाना किया गया है। उन्होंने कहा की सात फरवरी से नियमित 5 बस चौकियां धाम से अयोध्या के लिए भेजी जाएगी। इस मौके पर उपस्थित राधेश्याम सिंह, (मुन्ना) मोगेश सिंह, करन सिंह, आशीष माली, ऋतुराज सिंह, विक्की यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।