इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जौनपुर में विगत वर्ष से सेवा दे रहे सहायक आलोक श्रीवास्तव का चयन गाजीपुर में प्रधान सहायक पद पर हो गया। यह नियुक्ति अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने की। बता दें कि आलोक जौनपुर में रहकर अपने कार्यकाल में विभाग के लिए काम उससे उस पद पर आसीन होने वाले को एक सीख हैं। अपने मृदुभाषी के लिए चर्चित आलोक ने बताया कि किसी भी काम को चाहे वह सरकारी या जिस तरह का हो, केवल मन से करें, सब सफल हो जायेगा जिसका परिणाम आज हमें मिला।