Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Pratapgarh:आयुर्वेद चिकित्सा से मौनी अमावस्या पर 4 हजार श्रद्धालु हुए लाभान्वित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

प्रतापगढ़। आयुर्वेद विभाग द्वारा माघ मेला प्रयागराज में काली मार्ग, रामानन्द मार्ग, नागवासुकी और अन्नपूर्णा मार्ग में चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं को परामर्श के साथ निःशुल्क औषधियाँ दी गयी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. शारदा प्रसाद ने बताता कि विभाग की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई गयी है। उन्होंने बताया कि मेले में जोड़ों के दर्द, गठिया, पेट सम्बन्धी बीमारी, सर्दी खांसी के सामान्य रोगी आ रहे हैं जिन्हें आवश्यकतानुसार चूर्ण, वटी, काढा, दर्द निवारक तेल एवं अन्य औषधियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रतापगढ़ के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा. अवनीश पाण्डेय जो माघ मेले मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में ज्यादातर 55 वर्ष से अधिक आयु के कल्पवासी हैं और इस उम्र में वात दोष बढ़ा होने से जोड़ों के दर्द और गठिया की समस्या सामान्य है। मेले में कल्पवासियों को प्रदर्शनी के माध्यम से भी स्वस्थ जीवनशैली, उचित खानपान, दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण के लिये श्री अन्न, मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी देने के साथ उपयोगी वनस्पतियों एवं मसालों के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को नियमित एक घण्टे योग अभ्यास भी कराया जा रहा है। माघ मेला प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र कुमार, डा. पवन कुमार मिश्र, डा. अवनीश पाण्डेय, डा. कामता प्रसाद, डा. अशोक कुशवाहा, डा. सुमन कुशवाहा, डा. वंदना यादव, डा. अलका रावत, डा. ज्योतिर्मय तोमर, डा. जय प्रकाश, डा. अशोक प्रियदर्शी, फार्मासिस्ट सतीश दुबे, मुक्तेश मोहन शुक्ल, अलख नारायण, श्याम देव एवं अन्य स्टॉफ अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं।