Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:राजकीय महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके महाविद्यालय के प्रोफेसर और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. मोती चंद द्वारा किया गया। महाविद्यालय के हिंदी के प्रोफेसर डा. अखिलेश ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा कहा करते थे कि तब तक मत रूको जब तक अपने लक्ष्य तक न पहुँच जाओ। राष्ट्र सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है, यही मूलमंत्र राष्ट्रीय सेवा योजना का भी है। कार्यक्रम अधिकारी डा. रमेश चंद्र ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देश के प्रति समर्पण की भावना का विकास करना तथा हर प्रस्थिति में अपने आपको देश के लिए तैयार रखना है। देश सेवा के बहुत सारी ईकाईयां हैं उन्ही में से एक एक ईकाई राष्ट्रीय सेवा योजना की भी है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. पूजा गुप्ता, डा. रमेश चन्द्र, डा. मोती चंद आदि उपस्थित रहे।