Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:धर्मापुर गांव में तीन घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

गौराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र के धर्मापुर गांव में सोमवार की रात किसी समय चोरों ने 3 घरों में घुसकर अलमारी में रखे हुए कीमती जेवर तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दल सिंगार यादव के घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखी गोदरेज अलमारी का लाकर वह एक बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा एक सोने का हार, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, दो चांदी का पायल, एक पैजनी, दो सोने की अंगूठी, एक नथिया सहित 48 हजार नगदी और एलआईसी के कुछ कागज चुरा ले गये। नीचे सो रहे परिवार के सदस्यों को रात लगभग 3 बजे घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। वहीं इसी गांव के कोमल यादव के घर में एक कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी आलमारी से एक जोड़ी चांदी का पायल, एक सोने के चेन, सोने की नथिया, मांगटीका चोर उठा ले गए। गांव के ही गुल्लू यादव के घर से एक बैग में रखा 5300 रुपये नगद और सामानों से भरा एक बैग उठा ले गए। चोरी की सूचना पर तड़के भोर में ही थाना पुलिस देर तक जांच पड़ताल करती रही।