इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में 13 वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बताते हैं कि भदेठी गांव के निवासी हसनैन का 13 वर्षीय पुत्र आदिल बीते एक माह से घर से लापता था।सोमवार सुबह कुछ चरवाहा अपनी बकरी लेकर कुएं के समीप चराने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्हें कुआं से दुर्गंध महसूस हुआ पास जाकर देखा तो कुएं में शव गिरा पड़ा हुआ था। देखते-देखते थोड़ी देर में भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और इसकी जानकारी सरायख्वाजा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों के अनुसार आदिल चार भाई व चार बहन हैं और भाइयों में आदिल 5वें स्थान पर था। आदिल के पिता किसानी करके परिवार का खर्च वहन करते हैं। बेटे की मृत्यु से पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।