Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Gorakhpur:नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर को शिखर पर पहुंचाने के लिए कसी कमर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

गोरखपुर। नगर निगम गोरखपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत महानगर को स्वच्छ और सुन्दर रखने के लिए विविध प्रकार से प्रयास किया जाता है। नगर निगम गोरखपुर द्वारा इस प्रकार के प्रयासो में जनसह भागिता का विशेष महत्व रहता है। जनता द्वारा महानगर में विभिन्न प्रकार सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव, भंडारे सहित अन्य प्रकार के विविध कार्यक्रम घरेलू परिसर, पार्को, सडक पटरियों या मैदानों आदि में किया जाता है।सभी उत्सवों को जीरो वेस्ट कार्यक्रम के तहत आयोजित करने के लिए नगर निगम, गोरखपुर द्वारा आवश्यकता नुसार विशेष सफाई टीमें भी तैनात की जाती है जो कार्यक्रम स्थलों पर सफाई एवं कूडे का निस्तारण हेतु डस्टबिनों की सफाई का कार्य मुस्तैदी से करते हैं। कार्यक्रम स्थलों पर जीरो वेस्ट कार्यक्रम के आयोजनो के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि कहीं भी अनावश्यक गंदगी न होने पाये तथा पंडाल/टेन्ट स्थल एवं आस-पास सम्पूर्ण साफ-सफाई रहे। पंडाल एवं कार्यक्रम स्थलों पर स्थापित दुकानों, ठेले-खोमचे वालों को अपनी दुकान के आस-पास सफाई और डस्टबिन न रखने वालों के विरूद्व जुर्माने और चालान की कार्यवाही स्थानीय सफाई सुपरवाइजरों द्वारा किये जाने का प्राविधान है। अतएव सभी कार्यक्रम स्थलों को जीरो वेस्ट कार्यक्रम के तहत आवश्यक साफ-सफाई बनाये रखने के लिए निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम स्थलों के सम्बद्व मार्गो की सफाई एवं चूने का छिडकाव भी कराया जाता है।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जनहित में अपील किया कि सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव, भंडारे सहित अन्य प्रकार के विविध कार्यक्रम को जीरो वेस्ट कार्यक्रम के तहत ही सम्पन्न करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान एवं उपरान्त स्थल स्वच्छ रहे तथा किसी भी प्रकार से जनता या आगन्तुकों को गन्दगी का सामना न करना पडे। कार्यक्रम के उपरान्त एकत्रित कचरे का समुचित निस्तारण करने के नगर निगम का सहयोग लेवे। उचित होगा कि किसी भी धार्मिक, सास्ंकृतिक अन्य उत्सव के आयोजन के पूर्व स्थानीय वार्ड सुपर वाइजर/मेट को अवश्य सूचित कर दिया करें, ताकि उत्सव स्थल पर कार्यक्रम के पूर्व एव बाद में समुचित सफाई एवं कचरा निस्तारण की व्यवस्था समय से करायी जा सके।