Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Shahjahanpur:धड़ल्ले से हो रहा खुटार रेंज के जंगलों में कटान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>5 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही।

शाहजहांपुर। खुटार रेंज के फत्तेपुर वन क्षेत्र में 4 से 5 दिन पहले कोरों के दो पेड़ काटने के बाद एक पेड़ की जड़ को भी खोद कर गायब कर दिया गया है। इसकी जानकारी जब पत्रकार साथियों को मिली तो वन क्षेत्राधिकारी से ज़ब जानकारी मालूम की तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो प्रश्न उठता है कि खुटार रेंज के जंगल में लगातार हो रहे कटान से वन विभाग इतना सुस्त क्यों दिखाई दे रहा है जबकि बीते महीनों में सिहुरा वन क्षेत्र में जनवरी में 13 पेड़ और अप्रैल में 10 पेड़ों का भारी कटान हो चुका है। फिर भी 3 पेड़ों के कटान पर अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है जबकि पशु चराने गए स्थानीय लोगों ने वन कर्मियों को पेंड़ कटने की जानकारी तुरंत ही दे दे थी। वन क्षेत्राधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कटान की जगह तलाश कराई जा रही है। स्थान मिलने पर ही पुष्टि होगी। बीते 5 दिनों से वन कर्मियों द्वारा कटान की जगह की जानकारी ही नहीं जुटा पाई गयी है। विभागीय अधिकारी जंगलों को कागजों में बचाये रखे हैं परंतु धरातल में आये दिन जंगल काटे जा रहे हैं और वन विभाग चुप्पी साधे बैठा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी मामले को दिखवाने की बातें तो करते हैं परंतु कार्रवाही कुछ भी नहीं कर रहे हैं जिसके कारण अवैध कटान में और भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है।