इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>आझुराय इण्टर कालेज में दिलाई गई शपथ।
सिकरारा, जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए ब्लाक के परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने शुक्रवार को आझुराय इंटर कालेज के मैदान में क्रिकेट खेलकर लोगों को जागरूक किया तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। फाइनल मुकाबले में विश्वनाथ प्रताप सिंह के तूफानी शतक से न्याय पंचायत रीठी ने डमरुआ को हराकर विजेता कप अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने फीता काटा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्राथमिक शिक्षक समिति के अध्यक्ष शैलेश सिंह देव व शिक्षक अतुल सिंह महाजन के नेतृत्व में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। बीइओ ने कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें पांच साल बाद मौका मिलता है इसलिए इस मौके का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है। पहला मैच रीठी और खपरहा के बीच खेला गया जिसमें रीठी की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आठ ओवर में 99 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में खपराहां की टीम 58 रन ही बना सकी और 30 रन से मुकाबला हार गई। उसके बाद दूसरा मुकाबला डमरूआ और बढ़ौना के बीच खेला गया जिसमें डमरूआ की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 99 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में बढ़ौना की टीम 65 रन ही बना सकी। फाइनल मुकाबला डमरूआ और रीठी के बीच खेला गया जिसमें रीठी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। निर्धारित 10 ओवर में विश्वनाथ प्रताप सिंह की तूफानी पारी से 152 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में डमरूआ की टीम 125 रन ही बना सकी। सुमित सरोज मैन ऑफ द मैच रहे। विश्वनाथ प्रताप सिंह मैन ऑफ द सीरीज रहे। कार्यक्रम में देशबन्धु यादव, धीरेन्द्र यादव, महेन्द्र सिंह, अजय पाण्डेय, संतोष सिंह, कृपानिधि यादव, ओमकार नाथ पाल, संदीप सिंह, संतोष सिंह, अंकित सिंह, हर्ष सिंह, भानू मिश्र, चन्द्र प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।