Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने किये तमाम कार्यक्रम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा जनपद में विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनपदवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीवानी न्यायालय परिसर में जिला जज एवं अन्य न्यायाधीशों ने पौधरोपण कार्यकम किया गया। वहीं शिव मन्दिर ऋषि तालाब खोतासराय-शाहगंज में पौधरोपण एवं जागरूपता कार्यकम हुआ। इसी तरह बदलापुर शारदा देवी महाविद्यालय में छात्राओं एवं समाजसेवी ने पौधरोपण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यकम किया। इसी तरह मड़ियाहू बी०एन०बी० पी०जी कालेज में एन०सी०सी० कैडेड एवं कमाण्डेट के साथ पौधरोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ। बक्शा रेलवे यार्ड पौधशाला पर विद्यर्थियों को पर्यावरण के महत्व को बताते हुए बच्चों को नर्सरी का भ्रमण कार्यक्रम किया। साथ ही जिला मुख्यालय पर जगदीशपुर नर्सरी परिसर में गोष्ठी का आयोजन करके पर्यावरण के प्रति जागरूपता एवं सभी को अपने व्यवहार को प्रकृति के अनुकूल बनाने हेतु प्रेरित किया गया।