जौनपुर। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को जिला क्षय रोग चिकित्सालय परिसर से संचारी अभियान का शुभारंभ रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में संचारी अभियान के अन्य सहयोगी विभागों जैसे नगर विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सूचना विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग सहित सभी विभागों ने प्रतिभाग किया। रैली में सभी विभागों ने अपने प्रचार वाहनों एवं साफ-सफाई, फागिंग, छिड़काव इत्यादि के उपकरणों तथा मशीनों का प्रदर्शन कर साफ-सफाई एवं छिड़काव इत्यादि कार्य भी किया।
बता दें कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य 14 विभाग मिलकर गतिविधियां संपादित करते हैं। पंचायती राज विभाग एवं नगर पालिकाओं द्वारा क्रमशः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में साफ सफाई, एंटी लारवा छिड़काव, झाड़ियों की कटाई, जल भराव का निस्तारण, नालियों की सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का कार्य कराया जाता है।
शिक्षा विभाग द्वारा नोडल अध्यापक के माध्यम से बच्चों को साफ-सफाई एवं वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है। साथ ही नोडल टीचर बच्चों को हाथ धुलने की प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी देंगे। कृषि विभाग द्वारा चूहे, छछूंदर की रोकथाम हेतु लोगों को संवेदीकृत किया जाता है। पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पालकों को रिहायशी इलाकों से सूकरबाड़े दूर रखने एवं उनमें साफ-सफाई करने हेतु संवेदीकृत किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर गतिविधियां संपादित कराया जाता है। आशा कार्यकर्त्ता घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार एवं लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु ले जाती है। लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करती हैं। घरों के अंदर मच्छर पैदा होने की परिस्थितियों की जांच करती हैं।
इस बार संचारी अभियान में स्टाफ डायरिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है। स्टाफ डायरिया कैंपेन की थीम/डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखे अपना ध्यान है। डायरिया अभियान के अंतर्गत 5 साल से कम उम्र के बच्चों वाले घरों में आशा द्वारा ओआरएस और जिंक का वितरण किया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों पर ओआरएस, जिंक कॉर्नर की स्थापना किया जाएगा। उपरोक्त अतिथियों ने आम जनमानस से अपील किया कि वह संचारी अभियान में सहयोग करें जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। रैली में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
बता दें कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य 14 विभाग मिलकर गतिविधियां संपादित करते हैं। पंचायती राज विभाग एवं नगर पालिकाओं द्वारा क्रमशः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में साफ सफाई, एंटी लारवा छिड़काव, झाड़ियों की कटाई, जल भराव का निस्तारण, नालियों की सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का कार्य कराया जाता है।
शिक्षा विभाग द्वारा नोडल अध्यापक के माध्यम से बच्चों को साफ-सफाई एवं वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है। साथ ही नोडल टीचर बच्चों को हाथ धुलने की प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी देंगे। कृषि विभाग द्वारा चूहे, छछूंदर की रोकथाम हेतु लोगों को संवेदीकृत किया जाता है। पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पालकों को रिहायशी इलाकों से सूकरबाड़े दूर रखने एवं उनमें साफ-सफाई करने हेतु संवेदीकृत किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर गतिविधियां संपादित कराया जाता है। आशा कार्यकर्त्ता घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार एवं लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु ले जाती है। लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करती हैं। घरों के अंदर मच्छर पैदा होने की परिस्थितियों की जांच करती हैं।
इस बार संचारी अभियान में स्टाफ डायरिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है। स्टाफ डायरिया कैंपेन की थीम/डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखे अपना ध्यान है। डायरिया अभियान के अंतर्गत 5 साल से कम उम्र के बच्चों वाले घरों में आशा द्वारा ओआरएस और जिंक का वितरण किया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों पर ओआरएस, जिंक कॉर्नर की स्थापना किया जाएगा। उपरोक्त अतिथियों ने आम जनमानस से अपील किया कि वह संचारी अभियान में सहयोग करें जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। रैली में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।