इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>नियमित फीडिंग कराने के दिए गए निर्देश।
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, केंद्रों पर उपलब्ध मानव संसाधन, दवाओं की उपलब्धता, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम एएनसी एवं मातृ मृत्यु ऑडिट, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा की जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में खुटहन की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित फीडिंग कराने के निर्देश दिये।जिला धिकारी ने आरबीएसके के डॉ प्रमोद कुमार को अस्पताल में प्रायः अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ चेतावनी जारी करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि डेंगू वार्ड तैयार कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में प्रभारी चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें कि चिकित्सक नियमित रूप से समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करें। अस्पतालों में बेडशीट सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सभी सीएचसी, पीएचसी पर नियमित सफाई होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिए। संभव अभियान के तहत चयनित बच्चों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, एमसीएमओ, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।