इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>शाम होते ही मुख्य मार्ग पर अंधेरा छा जाने कारण दूर दराज से आने वाले यात्री हो रहे परेशान।
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम प्रवेश द्वार मां शीतला उ.मा. स्कूल के पास बीते एक वर्ष पूर्व लगा सोडियम लाइट बीते 15 दिनों से खराब पड़ा है। शाम होते ही मुख्य मार्ग पर अंधेरा छा जाने के कारण सावन मास मेले में दूर दराज से आने वाले यात्रियों को अंधेरा छा जाने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी छोर भगोतीपुर प्रसाद कालेज मुख्य मार्ग पर लगा सोडियम लाइट भी बीते कुछ महीनों से बंद पड़ा है। बंद पड़े सोडियम लाइट पोल से लाइट कर्मियों द्वारा कुछ लाइट निकालकर ठीक करने ले गए थे। अभी तक खराब हुआ लाइट कर्मचारियों द्वारा नहीं लगाया गया जिससे शाम होते ही उपरोक्त इन दोनों मार्ग पर अंधेरा छा जाता है।
क्षेत्रीय लोगों के बार-बार नगर पालिका परिषद विद्युत कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक सही नहीं किया गया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका के उच्च अधिकारियों से अपील की है जल्द से जल्द इस क्षेत्र में अंधकार दूर कर प्रकाश व्यस्था दुरुस्त करे, जिससे आने वाले दिनों में दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई कठिनाई परेशानी का सामना न करना पड़े।