इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>शीतलाष्टमी पूजन पर माता रानी को चढ़ाया हलवा-पूड़ी।
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में सावन मास कृष्ण पक्ष की शीतला अष्टमी पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। देखा गया कि प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती-पूजन किया गया। हवन-पूजन पर माता रानी के जयजयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। भोर से ही भक्तों की लम्बी कतार दर्शन पूजन के लिये लगी रही। भक्त बारी-बारी से हलवा-पूड़ी, रोठ, माला, फूल, प्रसाद माता रानी के चरणों में चढ़ाकर दर्शन-पूजन करने के पश्चात् मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड में भी हल्दी ऐपन करके प्रसाद चढ़ाकर दर्शन पूजन करते नजर आये। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहे।