इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी क्षेत्र के मऊ बॉर्डर के पास सुबह करीब 7 बजे बदमाशों ने एक युवक की गोली मार का हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना की पुलिस, फॉरेंसिक टीम, सीओ सगड़ी, एएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान जय प्रकाश श्रीवास्तव निवासी कैथोली थाना जीयनपुर हाल पता पठकौली बलरामपुर चौकी थाना कोतवाली के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया कार्यवाही चल रही थी।