Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh: दहशत आजमगढ़ में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने शुरू की काबिंग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। 3 दिन पूर्व निजामाबाद के फरहाबाद गांव में 11 बकरियां मारने वाले तेंदुआ के दावों पर एक बार फिर ग्रामीणों ने दिखने की आशंका व्यक्त की है। एसडी एम निजामाबाद संत रंजन की सूचना पर वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है।निजामाबाद रानी सराय मार्ग पर अजुड़ी करीम गांव में लगभग नौ बजे देवेंद्र मिश्रा के अहाता में कुत्तों ने भूंकना शुरू किया तो उन्होंने टार्च चलाया तो रोशनी में देखा कि तेंदुआ अहाते के बीच में खड़ा था। जिस पर उन्होंने अपना घर बंद कर एसडीएम निजामाबाद को सूचना दी। उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग, क्षेत्र अधिकारी पुलिस तथा थाना निजामा बाद को सूचित कर स्वयं मौके पर निकल दिए। बताया जा रहा है कि तेंदुआ उनके गन्ने के बीच में खेत में बैठा हुआ है। देवेंद्र मिश्रा के परिवार के लोग घर के दरवाजे खिड़की बंद कर अपने घर में दुबके हैं।डीएफओ जीडी मिश्र ने बताया कि टीम मौके पर कांबिंग कर रही है।