इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बहराइच।सीमा चौकी शिवपुरा एवं पंच्पोखरी के कार्मिकों द्वारा एक संयुक्त गश्त निकाली गयी।गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 653/02 से लगभग 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में कुछ लोग साइकिल पर कुछ सामान लादकर नेपाल से भारत आ रहे थे। गस्ती दल द्वारा उन्हें रूकने को बोलने पर वे साइकिल और सामान छोड़ भागने लगे। गस्ती दल को शक होने पर भागते हुए व्यक्तियों का पीछा कर घेरकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये लोगों में लातिम कावड़िया पुत्र शबीर अली कावड़िया निवासी पंच्पोखरा पुलिस स्टेशन नेपालगंज जिला बांके (नेपाल) तथा शकील राइ पुत्र अली अहमद राइ निवासी पंच्पोखरा पुलिस स्टेशन नेपालगंज जिला बांके (नेपाल) बताया।पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी सहायक कमांडेंट सुनील शांति समवाय प्रभारी शिवपुरा के समक्ष ली गयी तो 20 बोरा लहसुन (984 Kg) बरामद हुआ| बरामद 20 बोरा लहसुन (984 Kg) तथा 6 साइकिल के साथ दोनों अभियुक्तों को सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम ऑफिस नानपारा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्त दल में एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुनील शांति, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, स.उ.नि.जोगत दास, मुख्य.आ./सा- जीतेन्द्र साह, मो. असगर रहमान, आ./सा संदीप तिकरे, विनोद यादव शामिल रहे।42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-1 के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती तस्करी के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा है।