Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Banda:सिंहपुर में दंगल का हरछठ पर हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

ओरन, बांदा। ब्लाक बिसंडा के ग्राम सिंहपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरछठ पर रविवार को दंगल का आयोजन हुआ जहां दूर—दूर से आए पहलवानों ने बेहतरीन कुश्ती दिखाई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का खूब मनोरंजन किया।पहली कुश्ती नीरज पहलवान पचनेही और पहलवान महुटा के बीच हुई जिसका ग्राम प्रधान राममिलन शिवहरे, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजा बाबू चतुर्वेदी ने हाथ मिलवाकर शुभारम्भ करवाया। महुटा पहलवान ने पचनेही पहलवान नीरज को पलक झपकते ही चित कर दिया। इसी तरह सभी कुश्ती शानदार रही। बीच—बीच में बारिश भी होती रही। यह दंगल हर वर्ष ग्राम पंचायत सिंहपुर द्वारा हरछठ पर ही कराया जाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम मिलन शिवहरे, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजाबाबू चतुर्वेदी, भाजपा मंडल संयोजक सो0मी0 नीरज कबीर, मुन्नू पाण्डेय, शिवपूजन, गर्ग जी, पुलिस चौकी स्टाफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।