इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कालपी, जालौन। जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय के निर्देश पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण कर के गौवंशो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। चतेला गौशाला का औचक निरीक्षक करके गौवंशो के रखरखाव की हकीकत को देखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार तारा शुक्ला कदौरा विकास खंड के ग्राम चतेला पहुंचीं। नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में गौवंशों के चारा, भूसे, छाया, रोशनी की हकीकत को देखा। नायब तहसीलदार ने बताया कि गौवंशों के लिये पानी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।नायब तहसीलदार ने गौवंशों के लिए हरे चारे की बेहतर व्यवस्था व रख—रखाव के निर्देश दिए। इसके पहले नायब तहसीलदार ने मटरा एवं कालपी की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कदौरा ब्लाक की समस्त गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण करके गौवंशो को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत पर खी जाएगी।