इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नरहरपुर ग्रामसभा में दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां ग्रामसभा के तमाम युवाओं ने बढ—चढकर हिस्सेदारी ली। पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ दही हांडी कार्यक्रम का लोग आनंद उठाये एवं युवाओं ने पिरामिड बनाकर दही की मटकी फोड़ा। कार्यक्रम में अनिल जायसवाल, चंद्रेश विश्वकर्मा, मुलायम यादव, मुकेश श्रीवास्तव, पवन चौबे, अभिषेक श्रीवास्तव के साथ तमाम लोगों की उपस्थिति रही। इसी के साथ क्षेत्र के रतनपुर ग्रामसभा स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर पर भी दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम हुआ जहां सभी ग्रामीण एकत्रित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाये। दही हांडी फोड़ने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ। कार्यक्रम में आयोजक मनोज तिवारी के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।