इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>गम्भीर रूप से झुलसी युवती का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार।
>आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी पुलिस।
>पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर ली जानकारी।
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहा गांव में घर के भीतर सो रही महिला पर एक युवक द्वारा उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की घटना प्रकाश में आयी है।घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गम्भीररूप से झुलसी महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना बुधवार की रात लगभग 3 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासिनी प्रविदा पत्नी लालजी बिन्द अपने घर के भीतर सोई हुई थी। आरोप के अनुसार रात में छत के रास्ते थाना क्षेत्र के मटियरा गांव निवासी विनय कुमार पुत्र रामचेत बिन्द छत के रास्ते मकान के भीतर घुस गया और सो रही प्रविदा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला को जलता देख युवक मौके से फरार हो गया। आग लगते ही महिला बचाव के लिए चिल्लाती हुई घर के बाहर के निकली। मां की आवाज सुनकर बेटे की नीद खुल गई तो देखा कि मां आग की लपटों से घिरी थी। उसने आनन—फानन में मां के ऊपर कम्बल डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक महिला काफी झुलस चुकी थी। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।गौरतलब है कि पीड़िता का पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता है। एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि एक लड़की अपनी मौसी के यहां रहती है। घटना के वक्त घर में महिला के अलावा उसका एक बेटा हीं मौजूद था। घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गये जहां प्रमिदा की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह मौके पर पहुंच गये और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दिये।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपित थाना क्षेत्र के मटियरा निवासी विनय कुमार पुत्र रामचेत बिन्द के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा व क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बाद में फोरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया गया। घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।