इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। चंदवक बाजार के गाजीपुर रोड पर नाले के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से एक्टिवा सवार वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की शिनाख्त विद्यार्थी 65 वर्ष निवासी ककरापार पूरब बस्ती थाना चंदवक जौनपुर के रूप में हुई।जानकारी के अनुसार
ककरापार पूरब बस्ती निवासी 65 वर्षीय विद्यार्थी एक्टिवा से चंदवक जा रहे थे।जैसे ही नाले के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे सिर में गंभीर चोट आने से बुरी तरह घायल हो गए।उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका बेटा अवधेश बाहर रहता है।पत्नी लचिया देवी का घटना के बाद रो- रो कर बुरा हाल है।