इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रायबरेली। राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति के संयोजन में जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल एवं वृद्धा आश्रम में फल का वितरण किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक इंद्रेश विक्रम सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने करीब 600 मरीजों को फल का वितरण किया।इस मौके पर संरक्षक इंद्रेश विक्रम सिंह ने कहा कि राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती पर मरीजों को फल का वितरण कराया गया। मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अमर सेनानी राणा बेनी माधव बक्स सिंह ने देश की सेवा के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया था। 18 महीने तक अवध क्षेत्र को आजाद रखने वाले अमर सपूत राणा ने कभी भी हार नहीं मानी थी। अंग्रेजों के दांत खट्टे कर उन्होंने देश की सेवा की थी।इसी क्रम में डॉ.शशिकांत शर्मा ने कहा कि समिति हर वर्ष निस्वार्थ भाव से मरीजों को फल वितरित कर रही है। राकेश सिंह भदौरिया ने कहा कि समिति की ओर से हर वर्ष सेवा भाव से मरीजों व गरीबों की सेवा की जाती है। फल वितरण कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह कछवाह राजन ने कहा कि निश्चल भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा है। समिति निश्चल भाव से ही सामाजिक कार्य कर रही है। विजय रस्तोगी ने कहा कि समिति के सार्थक प्रयास से ही आज मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से रायबरेली में राणा बेनी माधव सभागार का निर्माण हो रहा है।इस अवसर पर रवींद्र सिंह, सीएमएस डॉ.प्रदीप अग्रवाल, डॉ.जेके लाल, रामबली सिंह, एसपी सिंह, आरबी सिंह, धनंजय सिंह, संतोष सिंह, शिवम सिंह, डॉ.रवि प्रताप सिंह, महेंद्र अग्रवाल, अमित सिंह, गोविंद सिंह, कमलेंद्र सिंह भदौरिया, सुनील भदौरिया, सिविल रावत, मोहित यादव, संजय मंत्री, लाली सिंह, अंकुश यादव, दिलीप, प्रिंस क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।