इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मंडुवाडीह,वाराणसी।क्षेत्र के चांदपुर इंडस्ट्रीयल इलाके शिवदासपुर में गुरुवार को सुरक्षा गार्ड पिता की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली 10 वर्षीय बेटे को लग गयी।आनन - फानन गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के मूल निवासी प्रफुल्ल सिंह चांदपुर स्थित एक मकान में किराए पर पिछले 10 वर्ष से परिवार के साथ रहते हैं। वह बैंक ऑफ बड़ौदा में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं।दो बेटे शिवा (10) और नमन (08), पत्नी निशा सिंह के साथ वह रह रहे हैं।प्रफुल्ल सिंह गुरुवार की सुबह अपनी लाइसेंसी बंदूक को लोड कर ड्यूटी जाने के लिए तैयार होकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान गोली चलने की तेज गूंज सुनाई दी, जिसे सुनकर सभी लोग दौड़ पड़े।
>पेट के पास लगी गोली।
परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिवा जमीन पर गिरा था।गोली उसके पेट के पास लगी। आनन-फानन उसे तत्काल मलदहिया क्षेत्र स्थित सिंह मेडिकल ले जाया गया।जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने बताया कि बच्चे से गलती से गोली चल गई। बच्चे के पेट के पास गोली लगी है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं बच्चे के परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।