इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। विजयादशमी पर लायंस क्लब रॉयल जौनपुर द्वारा मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में सुटहट्टी चौराहा पर नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा का कैम्प लगाया गया। शिविर के माध्यम से 55 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया।कार्यक्रम में डा.दिनेश मौर्य ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर का शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321E के डिप्टी गवर्नर मनीष गुप्ता ने फीता काटकर किया। वहीं अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि मेला में ऐसे प्राथमिक शिविर की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता, अभिताष गुप्ता, संजीव साहू, राजेश किशोर श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, सचिव अजय सोनकर, राजेंद्र सेठ, शशि गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।