Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:धूमधाम से मनाया गया कुटीर संस्थान का 88वां स्थापना दिवस।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>श्री गीता जयंती का भी हुआ आयोजन, हुआ संगीतमय उद्बोधन।

पराऊगंज, जौनपुर। 88वां कुटीर संस्थान संस्थापन दिवस एवं श्री गीता जयंती समारोह कुटीर संस्थान संस्थापक सभागार में समस्त शैक्षिक इकाइयों द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित हुआ। इस मौके पर योगीराज श्रीकृष्ण के गीत विज्ञानमय गीता पर संगीतमय उद्बोधन में प्रवचनकर्ता श्री श्री 1008 श्रीमद् जगद्गुरू रामानुजा चार्य स्वामी श्री हरिप्रपन्नाचार्य जी महाराज (हरिहरानंद) राज राजेश्वरी शक्ति पीठाधीश्वर चक्र सुदर्शनपुरी प्रयागराज ने कहा कि हमारा अनमोल समय परदोष दर्शन में खप रहा है। मानव बनना तो सरल है परंतु मानवता लाना कठिन है। कथा एवं सत्संग की परंपरा बहुत पुरानी है। जीव मूलाधार चक्र से आज्ञा चक्र पर रुका हुआ है, इसलिए प्रत्येक मनुष्यो को अपने अंदर से भेदभाव को त्याग कर समभाव रूप से रहना चाहिए। सत, रज, तम, गुण को रेखांकित करते हुए बताया कि व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करती है।मंचस्थ व्यास पीठ का अभिनंदन करते हुए डॉ अजयेन्द्र दुबे ने कहा कि शिक्षा देने के लिए बडे भवनों प्रभुत्व की आवश्यकता नहीं है। भारतीय परम्परा के अनुसार वृक्ष के नीचे नदी के किनारे युद्ध भूमि में शिक्षा देने की पध्दति है। कर्म, धर्म, परोपकार की व्याख्या करते हुए कहा कि पतन शिर्घता से होता है उत्थान परिश्रम से होता है। धृतराष्ट्र विचारों का अंधा था। आज हम सबको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।आभार ज्ञापन प्राचार्य प्रो राघवेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर श्रीभूषण मिश्र, हरीश प्रसाद शुक्ल, मंगला प्रसाद सिंह, चंद्रदेव मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य पूर्व कुलपति प्रो धरणीधर दुबे, पूर्व प्राचार्य डॉ केडी चौबे, डॉ सभाजीत यादव, प्रबंधक डॉ अशोक पांडेश्, डॉ विजय मौर्या, प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व डाक अधीक्षक, अमित दुबे खंड शिक्षा अधिकारी समेत कुटीर संस्थान के सभी इकाइयों के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र दुबे, प्रधानाचार्य डॉ. राकेश मिश्र, प्रधानाचार्य डॉ. राहुल अवस्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमकार तिवारी ने किया।