Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​​राजकीय आईटीआई में 21 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश के निर्देश के कम में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस जौनपुर में 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन सुनिश्चित है। मेले में विभिन्न निजी क्षेत्रों की कम्पनी भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड वाराणसी, एसके इलेक्ट्रानिक, नवरना भारत प्रा0लि0, जेपटो रिडर नोयडा के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर, सेल आफिसर, जेप्टो रिडर आदि पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई०डी० प्रूफ सहित एवं वेब पोर्टल  पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुये रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। उसका अंतिम तिथि 31 जनवरी है।