Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​पत्रकार अजय विश्वकर्मा को पितृशोक

जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के काफरपुर गांव के पत्रकार अजय विश्वकर्मा के पिता हीरा लाल विश्वकर्मा (70) का निधन हो गया। उनका निधन सोमवार को हृदय गति रुक से हुआ जिसके बाद परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों के अनुसार वे हृदय रोग से पीड़ित थे जो इन दिनों बीमार चल रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस लिया। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव काफरपुर लाया गया जहां से शाम को जिला मुख्यालय के राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पत्रकार अजय विश्वकर्मा के पिता का निधन पर क्षेत्र के तमाम समाजसेवियों, पत्रकारों, राजनीतिज्ञों ने शोक संवेदना प्रकट किया।