Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने की योजना बना रही सरकार: अरविन्द पटेल

सरदार सेना ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
जौनपुर। सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल को नामित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में बिजली विभाग को रिफार्म के नाम पर निजी हाथों में सौंपने की योजना बना जा रहा है। निजी क्षेत्र के साथ की जा रही पार्टनरशिप इसी दिशा में एक कदम है। सरकार द्वारा जो मुहिम चलाया जा रहा है, वह प्रदेशवासियों के लिए ठीक नहीं है। सरकार द्वारा इस प्रकार का कार्य से निजी क्षेत्र में पार्टनरशिप की जा रही है जिससें लोगों का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा। निजी हाथों में जाने से उपभोक्ताओं के साथ जमकर मनमानी व शोषण की जाएगी। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों का भी शोषण किया जाएगा। निजीकरण किसी भी हाल में आम जनमानस को स्वीकार नहीं है। सरकार को हर हाल में इस प्रकार के कार्य को बन्द करना होगा, ताकि उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार का शोषण न हो सके। इस अवसर पर दीपक विश्वकर्मा, रविशंकर यदुवंशी, हीरा लाल विश्वकर्मा, सुबास पाल, आकाश, सुनील चौहान, रोहित गिरी, संदीप गिरी, राजकुमार सिंह पटेल, रवि प्रकाश पटेल, अमर बहादुर चौहान, राजेश पटेल, जयमंगल मौर्य, अजय पटेल, पिन्टू पटेल, विपिन पटेल, आंसू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।