Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Mumbai : ​उल्हासनगर में 16 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी सुहेलदेव जयंती

मुंबई। राजभर समाज सेवा संघ (महाराष्ट्र) द्वारा श्रावस्ती भर सम्राट महाराजा सुहेलदेव जी की जयंती आगामी १६ फ़रवरी दिन रविवार को सिंधी ट्रस्ट परिसर, उल्लासनगर में मनाई जाएगी. राजभर समाज के सभी सम्मानित व जागरूक भाईयों से अपिल किया जाता है की भारी संख्या के साथ जयंती में भागीदारी करके समारोह को एक नई दिशा प्रदान करें ,यह जानकारी संघ के संस्थापक अध्यक्ष लालमनी राजभर संस्थापक महामंत्री रमाकांत राजभर व संस्थापक उपाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।