Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ghazipur:बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव धाम पर बड़े धूमधाम से मना विवाह पूजन महोत्सव।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खानपुर, गाजीपुर।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कोड़री,सेमरा में स्थित प्राचीन बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव धाम पर बृहस्पतिवार को झारखण्डे महादेव का विवाह पूजन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव का विवाह पूजन महोत्सव बड़े धूमधाम से पिछले कई वर्षों से मनाया जा रहा है जिसमें मेला और नाच प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता है।

महोत्सव का शुभारंभ बाबा के रुद्राभिषेक से शुरू हुआ।ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव और माँ पार्वती का फूल-माले से भव्य श्रंगार करके बाबा झारखण्डे महादेव और माँ पार्वती का आरती करके प्रसाद का वितरण किया गया।मां और बाबा की विदाई के साथ विवाह पूजन महोत्सव सम्पन्न हुआ।गौरतलब हो कि क्षेत्र के सिंगारपुर, जबरनपुर, चाँदपुर,तरायें,बेलहरी एवं आस-पास के गांवों के श्रद्धालु बाबा के विवाह में सम्मलित हुए।वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।