इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। नगर के पुरानीबाजार मोहल्ला निवासी सीओ शाहगंज के फालोवर की बुधवार की रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि प्रदीप अग्रहरि सीओ शाहगंज के यहां फालोवर थे और भोजन बनाते थे। वे बुधवार को छुट्टी लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल गए थे जहां तबियत ज्यादा खराब होने पर भर्ती हो गए और देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक से होने की संभावना व्यक्त की गई।जानकारी मिलते ही परिजनों और मोहल्लावासियों में शोक की लहर दौड़ गई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अजीत सिंह चौहान प्रदीप के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।