इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। क्षेत्र के सिधवन तिराहे के पास दोपहर में भदोही से रामपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से कार में सवार तीन में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और कार को बीच डिवाइडर से हटाकर सड़क के किनारे लगवाया।जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के रनापुर गांव निवासी मोहम्मद अली कार को चलाते हुए उसमें मोहम्मद यूसुफ और एक युवक को बैठकर अपने घर रनापुर जा रहे थे। सिधवन चौकी के पास पहुंचे थे तभी कार चालक से अनियंत्रित हो गया और कार धड़धड़ाती हुई सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर में तेज धमाकों के साथ टकरा गई। टकराने के बाद कार में लगा दोनों एयरबैग खुल गया जिसके कारण आगे बैठे चालक मो. अली और मोहम्मद यूसुफ घायल हो गये लेकिन पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। जैसे ही दुर्घटना की खबर पुलिस को मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर कर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया लेकिन परिजनों ने दोनों को भदोही अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।