इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर,दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद
चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान जिसमें लूट से सम्बंधित तथा गो तस्करी से सम्बन्धित व हिस्ट्रीशीटर चेकिंग के सम्बन्ध में 29.03.2025 से अभियुक्तों के सत्यापन का अभियान चलाया गया था जिनके आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के निकट पर्यवेक्षण में थाना चन्दवक प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी पतरही धर्मेन्द्र दत्त के संयुक्त टीम द्वारा लूट,गोतस्करी व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के सत्यापन में मामूर होकर ग्राम कोपा पतरही पुलिस चौकी अंतर्गत रेलवे क्रासिंग पर मौजूद थे की मुखबीर खास से सूचना मिली कि जनपद गाजीपुर के थाना खानपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति नाजायज असलहों के साथ चन्दवक की तरफ आ रहे हैं।मुखबीर की सूचना के आधार पर चन्दवक प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी पतरही धर्मेन्द्र दत्त मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 30. 03. 2025 की रात्रि 23.23 बजे कोपा रेलवे क्रासिंग के पास से थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का हिस्ट्रीशीटर विकास यादव उर्फ विक्की यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष सहित नितेश यादव पुत्र मैनु यादव निवासी इटहां थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को एक - एक नाजायज तमंचा व एक - एक जिन्दा कारतूस के साथ मय मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस. रजि.नं.यू.पी.61बी.सी.6226 के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चन्दवक द्वारा थाना थाना चन्दवक पर मु.अ.सं.77/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना खानपुर, जमानियां जनपद गाजीपुर आदि स्थानों पर आबकारी अधिनियम, हत्या के प्रयास,आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम व गो हत्या निवारण अधिनियम व अन्य एक दर्जन के लगभग अपराध पंजीकृत हैं।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास-1.विकाश यादव उर्फ विक्की पुत्र रमेश यादव निवासी मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर।1.मु.अ.सं.-58/2023 धारा-60 /60ए आबकारी अधिनियम व 272/419/420/467/468/471 भादवि थाना खानपुर।2.मु.अ.सं.-67/2021 धारा-60ए आबकारी अधिनियम व 272/419/420/467/468/471 भादवि थाना खानपुर।
3.मु.अ.सं.-75/2023 धारा-307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर।
4.मु.अ.सं.-128/2018 धारा-307 भादवि थाना खानपुर।
5.मु.अ.सं.-129/2018 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर।
6.मु.अ.सं.-179/2022 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना खानपुर।
7.मु.अ.सं.-245/2019 धारा-3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 307 भादवि थाना जमानियाँ।
8.मु.अ.सं.-262/2019 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जमानियाँ।9.मु.अ.सं.-77/2025 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।2.नितेश यादव पुत्र मैनू यादव निवासी इटहा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर।1.मु.अ.सं.-29/2023 धारा-3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम थाना खानपुर।
2.मु.अ.सं.-77/2025 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।बरामदगी का विवरण-एक अवैध तमंचा.315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस अभियुक्त विकास यादव के पास से, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर अभियुक्त नितेश यादव के पास सेगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. तेज बहादुर सिंह,उ.नि. धर्मेन्द्र दत्त, चौकी प्रभारी पतरही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, हे.का. दुर्गेश सिंह,का.आशुतोष यादव,का. कमलेश कुमार, हे.का.अवधेश सिंह,हे.का.अक्षय कुमार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर शामिल रहे।