Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Chandauli: जान से मारने के नीयत से शादी पंडाल में वाहन घुसाने वाला वांछित गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मुगलसराय,चन्दौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगल सराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर  मु.अ.सं.-242/2025 धारा 109(1) /281/ 125 (a)/125(b) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र यादव उर्फ बम्बू पुत्र स्व. सुराली यादव निवासी हमीदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को आज दिनांक 29.04.25 को समय करीब 07.40 बजे पटनवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर किया गया।बता दें कि दिनाँक 27.04.2025 को थाना मुगलसराय पर वादी राजनाथ यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी ग्राम हमीदपुर पोस्ट बसन्तनगर थाना मुगलसराय द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनाँक 26.04.2025 को वादी की पुत्री की बारात आयी थी तभी अचानक रात्रि लगभग 11.00 बजे विपक्षी धर्मेन्द्र यादव उर्फ बम्बू पुत्र सुराली यादव निवासी ग्राम हमीदपुर पोस्ट बसन्तनगर थाना मुगल सराय द्वारा टेंपो वाहन को लापरवाही पूर्वक लाकर जान से मारने के नियत से शादी के पंडाल में घुसा दिया गया जिससे शादी में सम्मिलित 06 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आयी थी। थाना स्थानीय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु.अ.स.-242/2025 धारा 109(1), 281,125(ए) व 125(बी) पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह,उ.नि. सतीश चन्द्र सिंह चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर,का.विशाल वर्मा शामिल रहे।