इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>कब्जे से 01 स्कॉर्पियो वाहन और 233.280 लीटर अंग्रेजी शराब व 108 लीटर बीयर बरामद।
सैयदराजा,चन्दौली।पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता वाराणसी परिक्षेत्र के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध शराब के परिवहन/तस्करी व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर,अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम को दिनांक 28.04.2025 को समय करीब 18.15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि 01 स्कोर्पियों वाहन से शराब की तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बगही कुम्भापुर मेडिकल कालेज के सामनेओवरब्रीज के पास से चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन संख्या BR24P1752 से कुल 27 पेटी अंग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस प्रत्येक पेटी में 48 पाउच, कुल 1296 प्रत्येक में 180 ML कुल 233.280 लीटर व 9 पेटी बियर किंग फिसर प्रत्येक पेटी में 24 केन कुल 216 केन प्रत्येक केन में 500 ML, कुल 108 लीटर के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 200000 लाख रुपये है।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 96/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय,उ.नि.धर्मदेव प्रसाद,उ.नि. बब्बन सिंह चौहान,का.रतन कुमार,का.राजू सिंह शामिल रहे।