इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>पुरानी और खराब सड़कों की हो मरम्मत : सांसद
>पटरी मरम्मत का प्रस्ताव न भेजे जाने पर जताई नाराजगी।
जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में तथा सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में उपायुक्त मनरेगा से मनरेगा अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों, प्रस्तावों भुगतान आदि के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया गया कि पिछली बैठक में मनरेगा योजनार्न्तगत ग्रामीण सड़कों के पटरी मरम्मत का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया गया था लेकिन उसका अनुपालन नहीं किया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सइएन पीडब्लूडी के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एक्सइएन पीडब्लूडी को सख्त निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि जो भी निर्माण और शिलान्यास कार्य हुए हैं उनमें 15 दिन के भीतर नियमानुसार बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें।
>अवैध कट को तत्काल बंद करने के निर्देश।
अध्यक्ष ने जिला पंचायत की पुरानी और खराब सड़कों का मरम्मत कराने के निर्देश दिये। एनएचआइ वाराणसी खंड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि एनएच 731 पर 15 दिन के भीतर सांकेतिक बोर्ड ठीक कराये और जितने भी अवैध कट है उन्हें तत्काल बन्द कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे उक्त मार्ग पर आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर 20 किमी के अंतर्गत आने वाले गांवों की सूची चस्पा किया जाए। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशनों पर नियमित रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए और कचहरी स्टेशन को माल गाड़ी डिपो बनाए जाने का प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। रेलवे क्रासिंग पर निर्धारित समय से अधिक समय तक फाटक बन्द होने पर लगने वाले जाम के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
>गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए सड़कों का रेस्टोरेशन।
अध्यक्ष द्वारा जल जीवन मिशन (शहरी, ग्रामीण) के तहत खोदी गयी सड़कों और निर्माणाधीन, पूर्ण पानी की टंकियों की समीक्षा करते हुए विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सीडीओ को निर्देश दिया कि कमेटी बनाकर जांच की जाए और इसके साथ ही सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
>मरीजों से हो अच्छा व्यवहार।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों से अच्छा व्यवहार एवं डाक्टर की नियमित उपस्थित होनी चाहिए। हौज ट्रामा सेन्टर में खराब सिटी स्कैन मशीन को ठीक कराने, जिला अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं को कम्प्युटराइज्ड कराने के निर्देश दिया। जिला अस्पताल में कुल बजट और व्यय के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। सीएमओ से जनपद में चिकित्सकों के रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए पदों को भरने के निर्देश दिये।
>टूटे खम्भे, जर्जर तार बदलने के निर्देश।
अध्यक्ष ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को अलग से बैठक कराने के निर्देश दिये। दैवीय आपदा से टुटे हुए खम्भों को दो दिन के भीतर बदलवाने के निर्देश के साथ ही जर्जर तारों को बदलने, ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि, परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण आदि के निर्देश दिये।
>विभागों में चल रही योजनाओं की हुई समीक्षा।
इसके साथ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, सेतु निगम के अर्न्तगत चल रही परियोजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोस्ट आफिस में आधार कार्ड बनाये जाने की प्रगति सहित अन्य विभागों में चल रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अन्त में अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए जनता के भलाई के लिए कार्य करें।
>निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें अफसर : डीएम
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अध्यक्ष व सदस्यगण को आश्वस्त कराया कि जितने भी निर्देश दिये गये है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन कराते हुए शीघ्र ही सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा, मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल, मुगराबाद शाहपुर पंकज पटेल, मछलीशहर डॉ. रागिनी सोनकर, नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, जनप्रतिनिधिगण, विधायकों और एमएलसी के प्रतिनिधि गण, तथा सीआरओ अजय अम्बष्ठ, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।