इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा छेदीलाल पुत्र विपति निवासी चवरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को 1 किलो 460 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-165/2025 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. जयदीप चौकी प्रभारी पराऊगंज,का. देवानन्द,का. कर्मधीर पाल शामिल रहे।