इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्र.नि. सत्यप्रकाश सिंह के निर्देश के क्रम में उ.नि. राजकुमार यादव मय हमराह के मु.सं.- 910/24 सुनीता वनाम भारतेन्दु अन्तर्गत धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी भारतेन्द्र भुषण पुत्र जित्तू लाल मौर्या नि.भैसा थाना चन्दवक जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.सत्य प्रकाश सिंह,उ.नि.राजकुमार यादव,हे.का.विकाश सिंह, हे.का. रमाकान्त यादव राय शामिल रहे।