Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सुरेरी पुलिस ने गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंपा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुरेरी,जौनपुर।थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा बृहस्पतिवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-67/25 धारा-137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा बालक यश गुप्ता उम्र 14 वर्ष को माँ शितला धाम अदलपुर चौकिया चुनार मिर्जापुर से  सकुशल बरामदगी करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर गुमशुदा को उसके परिजनों के सुकुशल सुपुर्द किया गया।परिजनों द्वारा बच्चे को सकुशल पाकर जौनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल, उ.नि.भगवान यादव, का.रमारंजन यादव शामिल रहे।