Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:लश्करी मंदिर के अधिकारी अरूणेश दास उर्फ अरुण सिंह ने मां शीतला धाम में टेका मत्था।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चौकियां, जौनपुर। लश्करी मंदिर रामकोट अयोध्या के अधिकारी अरूणेश दास उर्फ अरुण सिंह ने शुक्रवार को गुप्त नवरात्रि द्वितीया के पावन अवसर पर पूर्वांचल के आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम पहुंचकर मत्था टेका।श्री दास जौनपुर कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे। सर्वप्रथम उन्होंने मां शीतला चौकियां के चरणों में मत्था टेका। मां का दर्शन-पूजन करके देशवासियों की सुख समृद्धि की कमाना की।मां के दर्शन के बाद श्री सत्यनारायण मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, श्री काल भैरवनाथ मंदिर का दर्शन पूजन किया।इसके पश्चात् पत्रकार विपिन सैनी के घर कार्यक्रम में पहुंचे।इस अवसर पर लश्करी मंदिर अयोध्या के अधिकारी अरूणेश दास उर्फ अरुण सिंह, कृष्णा सिंह, हनुमान सैनी,पवन शुक्ला,राजन मिश्रा,मशूद अहमद,अंकित जायसवाल,विपिन सैनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।