Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Chandauli:चन्दौली पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चन्दौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ.नि. विनोद कुमार सिंह मय हमराह के साथ कस्बा चन्दौली में मौजूद थे कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मण्डी चौकी के करीब 50 मीटर दुर 02 व्यक्तियों को कब्जें से 02 मोटरसाइकिल (UP65 EC8272,UP67M2703)बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर चालान न्यायालय भेज दिया गया।पुछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों से उक्त मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह दोनो मोटरसाइकिल को पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल से चोरी किये थे। आज इन दोनों मोटरसाइकिलों को हम लोग बिहार बेचने के लिए बिहार के पार्टी का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा हम लोगों को पकड़ लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-इदरीश पुत्र जलालद्दीन ग्राम रेवशा थाना- कन्दवा जिला चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष,शिवम यादव पुत्र मनोज यादव ग्राम रेवशा थाना-कन्दवा जिला चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष।अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-मु.अ.सं. 133/025 धारा 303(2) वीएनएस बीएनएस थाना व जिला चन्दौली,मु.अ.सं. 143/025 धारा 303(2) वीएनएस थाना व जिला चन्दौली।विवरण बरामदगी –दो मोटरसाईकिल चोरी की वाहन संख्या आपाचे मोटर साइकिल का रजि.- नं. UP65EC8272 ,चेचिस नं.- MD634AE8XM02276, इंजन नं. AE8DM22017TVS वाहन संख्या  पैशन प्रो का रजि. नं.- UP67M2703, चेचिस नं. MBLHA10A6 EH G21220,इंजन नं.-HA10ENEHG44270।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,उ.नि. देवेन्द्र बहादुर सिंह,उ.नि. विनोद सिंह,हे.का. विजय कुमार गौड़,हे.का.संजीत शाह शामिल रहे।