इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, 02 मोबाईल, 02 तमंचा व 02 कारतुस व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद।
जफराबाद,जौनपुर।अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा प्र.नि. जफराबाद के नेतृत्व में उ.नि. संजय कुमार मय पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-159/25 व मु.अ.सं.-161/25 धारा-309(4)/137(2)/61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट वांछित अभियुक्तगण अनिल सरोज पुत्र सोभनाथ सरोज निवासी इमामशाहपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर, यश सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाहपुर थाना मडियाहू जनपद जौनपुर,हुकुमचन्द सरोज पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाँहू जनपद जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर वाराणसी सुल्तानपुर हाईवे से लिंक रोड बैजाबाद से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।तथा मु.अ.सं.-159/25 धारा 309(4)/137(2)/61(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त करन राजभर पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना जफराबाद जौनपुर प्रकाश में आया हुआ शेष वांछित है।बरामदगी- 02 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतुस .315 बोर, लूटी गयी चैन पीली धातु का टुकड़ा,घटना मे प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल नं. -UP62AN 2820,02 मोबाईल बरामद।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. विश्वनाथ प्रताप सिंह,उ.नि. संजय कुमार,उ.नि. भगवान यादव,हे.का. विपुल राय, हे.का. गजानन्द यादव, का. कृष्णा कुमार सिंह, हो.गा. किशनलाल शामिल रहे।