इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
लाइन बाजार,जौनपुर।थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष सम्बन्धित मु.अ.सं.-566/09 धारा 363/366 /376 भादवि आज दिनांक- 16.07.2025 को सिविल लाइन तिराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अरविन्द यादव,का. राजन भानू, का.अभय कुमार शामिल रहे।