इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर।थानाध्यक्ष जलालपुर जौनपुर के नेतृत्व में थाना जलालपुर की पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं.-198/25 धारा-137(2)/64(1)/142 /351(3)बीएनएस व 5ठ/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त दीपक पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय निवासी ग्राम मटखना ( नारी पचदेवरा ) थाना रामपुर मांक्षा जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. देवानन्द वर्मा,हे.का. पीयूष सिंह,का. गोविन्द शाह शामिल रहे।