इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
लाइनबाजार, जौनपुर।प्र.नि. थाना लाइन बाजार के नेतृत्व में थाना लाइनबाजार की पुलिस टीम द्वारा मा. न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट एस.एस.टी.- 30/20 धारा-354(ख)/323/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त विशाल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी कलीचाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र करीब 38 वर्ष को बुधवार को समय 12.15 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. जितेन्द्र गुप्ता,हे.कां. मनीष सिंह,हे.कां. अंजनी सिंह शामिल रहे।