Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:खुटहन पुलिस ने कुल्हाड़ी से सर पर प्रहार कर हत्या करने वाले 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खुटहन,जौनपुर।घटना का संक्षिप्त विवरण-आवेदक प्रदीप यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी शेखपुर सुतौली थाना खुटहन जौनपुर के द्वारा थाना खुटहन पर सूचना दी कि दिनांक 12.07.2025 को विपक्षीगण द्वारा आवेदक के  भाई सन्तोष यादव पुत्र जयनाथ निवासी शेखपुर सुतौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष  को  मोटरसाइकिल से छिटा प़ड़ जाने कारण टंगाडी व कुल्हाड़ी से सर पर प्रहार किया गया, जिससे आवेदक के भाई सन्तोष यादव उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध में आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.195/2025 धारा 103/ 352/351(3) बीएनएस बनाम शैलेश पुत्र रमेश, चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन,सुरेन्द्र उर्फ सुखई पुत्र चन्द्रभान निवासीगण  गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत  हुआ।गिरफ्तारी का विवरण -प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तों चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु पुत्र चन्द्रभान निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश निवासी गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन,व.उ.नि. तरुण श्रीवास्तव,का. संजय जायसवाल,का. संजय चौहान शामिल रहे।