इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर।थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा आज रविवार को तलवार से केट काटने वाला 01 अभियुक्त विशाल यादव पुत्र इन्द्रकुमार यादव उर्फ पकौड़ी यादव निवासी ग्राम हरिहपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल,उ.नि. संजय सिंह,हे.का. बृजेश वर्मा,का.प्रदीप चतुर्वेदी शामिल रहे।